नई दिल्ली। दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में ये निर्णय़ लिया गया है। केवल टेकअवे सुविधा जारी रहेगी यानी खाना पैक कराके ले जा सकेंगे या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ये जानकारी दी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गयी है।