दिनभर परेशान रहे UPI से पेमेंट करने वाले, सर्वर डाउन होने से अटका भुगतान

देश
Spread the love

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का सर्वर डाउन होने से आज बड़ी संख्‍या में लोगों को इसके माध्‍यम से डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक सर्वर डाउन रहा, जिससे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, ऐमजॉन पे आदि पर यूपीआई से लेनदेन अटका रहा। यूपीआई को डेवलप करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि तकनीकी समस्‍या को सुलझा लिए जाने के बाद अब यूपीआई सर्विस बहाल हो चुकी है।

आज दिन में यूपीआई का सर्वर डाउन होने पर कई यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत करना शुरू किया और लेनदेन में दिक्कत होने की बात कही। सोशल मीडिया के जरिये कई लोगनों ने बताया कि यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप्स के जरिए उनका पेमेंट अटका रहा। इससे उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि शाम 5.18 बजे एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘ तकनीकी दिक्कत की वजह से UPI यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है। UPI सर्विस अब काम कर रही है और हम सिस्टम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।’