नेटफ्लिक्स पर आई आयुष्मान और वाणी की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। यानी जो दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब इसे OTT पर देख सकते हैं। खास बात ये है कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

बता दें, यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म चार हफ्तों का विंडो पीरियड पूरा करने के बाद नेटफ्लिक्स पर आई है। फ़िल्म में आयुष्मान जिम के मालिक मनविंदर मुंजाल उर्फ मनु के किरदार में हैं, जो बॉडी बिल्डर है। वाणी जुंबा क्लास चलाने वाली मानवी बरार के किरदार में हैं, जो आयुष्मान का जिम जॉइन करती है।