आम आदमी पार्टी में हुई मारपीट, टिकट बंटवारे पर जताया विरोध, ‘राघव चड्ढा चोर है’ के लगे नारे, देखें वीडियो…

अन्य राज्य देश
Spread the love

जलंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी अब वह खुद अंतर्कलह में फंस गई है। शुक्रवार को जालंधर में पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर भारी उपद्रव मच गया। चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ‘राघव चड्ढा चोर है’ और ‘दागी लोगों को टिकट बांटना बंद करो’ के नारे लगाते दिखे।

भारी उपद्रव की स्थिति पैदा हो गई और कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि राघव चड्ढा को प्रेस क्लब के पिछले दरवाजे से निकलकर भागना पड़ा। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से घटना के वीडियो फुटेज शेयर किए जा रहे हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की पिटाई के चलते राघव चड्ढा मौके से भाग निकले। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती।

कुछ वीडियो में राघव चड्ढा पिछले दरवाजे से निकलते दिख रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी में दूसरे दलों से आए नेताओं के स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। आम आदमी पार्टी के जालंधर के नेता डॉ. शिव दयाल माली कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और हंगामा करने लगे। इन लोगों के हाथों में काले झंडे थे और सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी।