मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिये लोगों को हंसी के ठहाके लगवाने वाले कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कस में काम कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद ने जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती करवाया गया। बीते हफ्ते जहर खाने के बाद अस्पताल में वह 3 से 4 दिन जिंदगी और मौत से जूझते रहे। हालांकि डॉक्टरों के प्रयास से उनकी जान बच गई है।
बताया जा रहा है कि कॉमेडियन तीर्थानंद आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक तीर्थानंद के पास फिलहाल कोई काम नहीं है और इस स्थिति में उनका परिवार भी साथ नहीं दे रहा है। इस कारण उन्होंने परेशान होकर जहर खा लिया। हालांकि पड़ोसियों को खबर लगने के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वह 3 से 4 दिन भर्ती रहे। कहा जा रहा है कि, तीर्थानंद अब ठीक है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
मीडिया से बातचीत करते हुए तीर्थानंद ने बताया कि मैंने जहर खाया था। मैं आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा हूं और परिवार ने भी मुझे छोड़ दिया है। अस्पताल में भर्ती था तो मां और भाई मुझे देखने तक नहीं पहुंचे। एक ही कॉम्प्लेक्स में रहते हैं, लेकिन फैमिली के लोग मुझसे बात तक नहीं करते हैं। मेरे इलाज पर भी उन्होंने एक पैसा खर्च नहीं किया। मैं पहले से ही कर्जदार हूं। अस्पताल से लौटने के बाद भी घर में अकेले ही रहता हूं। इससे ज्यादा बुरा और क्या होगा। मेरी पत्नी ने मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। मां ने कभी मुझसे खाने तक को नहीं पूछा। मेरी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है।