असम। असम पुलिस ने पद्म पुरस्कार विजेता उद्धव कुमार भराली पर एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामला नॉर्थ लखीमपुर थाने का है। विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 140 से अधिक इनोवेशन के लिए उद्धव कुमार भराली को साल 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
भराली पर आरोप है कि उन्होने कई महीने पहले गोद ली हुई एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। हालांकि भराली के वकील का कहना है कि लखीमपुर में मौजूद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के साथ हुए एक विवाद के बाद भराली पर ये तमाम आरोप लगाए गए हैं।