प्रधानमंत्री की सुरक्षा काफिला में बड़ी चूक, हवाई अड्डे पर बोले, जिंदा लौट पाया

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

पंजाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान काफिले की सुरक्षा में 5 जनवरी को बड़ी चूक हुई। वे काफी देर तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। कार्यक्रम स्‍थल तक नहीं पहुंच पाये। दिल्‍ली आने के लिए वापस हवाई अड्डे लौटकर बोले कि जिंदा लौट पाया।

जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर का दौरा तय था। यहां वे दोपहर लगभग 1 बजे 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नयी बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर और कपूरथला एवं होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल था।

वह हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से फिरोजपुर आ रहे थे। इस क्रम में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक हुई। उनका काफिला 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। वहां प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया।

कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री भटिंडा हवाई अड्डे लौट आये। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, ‘अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।‘