नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में शव श्मशान घाट में जलाने को लेकर काफी हो हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने श्मशान घाट की जमीन पर बने घर के दरवाजे पर ही शव को जला दिया। लोगों का आरोप है कि श्मशान घाट की जमीन का अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने घर बना लिया है।
जब हंगामा बढ़ गया, तो सीओ और थाना प्रभारी ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया। अधिकारी ने बताया कि यह श्मशान की ही जमीन है। यहां कई सालों से दाह संस्कार किया जाता रहा है। कुछ लोगों ने यहां अवैध रूप से घर बनवा लिया है। जल्द ही इन्हें हटाकर जमीन की घेराबंदी की जायेगी।