लालू की मुश्किलें बढ़ीं, जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट

झारखंड
Spread the love

रांची। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से दाखिल जवाब से हाईकोर्ट ने असंतुष्ट होकर फिर से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी। बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का आरोप है। वे फिलहाल रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं। बता दें कि जेल मैनुअल उल्लंघन को लेकर भाजपा हमेशा लालू प्रसाद पर हमलावर रही है।