गोपालगंज। गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतिथ गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक बच्चे ने 4 पैरों के साथ जन्म लिया। जो अब चर्चा का विषय बना गया है। बच्चे के दो पैर नॉर्मल हैं, जबकि दो पैर पिछले हिस्से में हैं। इसमें से एक पैर का साइज काफी छोटा है। गांव में जिसे भी यह जानकारी मिली, वो अस्पताल पहुंच गया। सबकी चाहत थी कि वो एक बार बच्चे को देख लें।
हालांकि बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रसव पीड़ा के बाद रहिन अली की पत्नी रवीना खातून को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। रवीना के इससे पहले दो बच्चे हैं। नवजात के चार पैर होने की बात सामने आने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां बच्चे को नवजात शिशु इकाई में रखा गया है।
बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का मामला रेयर होता है। 1 लाख बच्चों में से एक में इस तरह का मामला होता है। ऐसा जेनेटिक समेत कई कारणों से हो सकता है। कभी-कभी बच्चों के हाथ की अंगुलियां ज्यादा होती हैं। ठीक उसी प्रकार का यह भी मामला है। फिलहाल प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। जरूरत पड़ी, तो उसे हायर सेंटर रेफर किया जायेगा।