राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से महिला की मौत, दिसंबर में तीन लोगों की मौत ने बढ़ायी चिंता

झारखंड देश
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में सावधानी से ही जान बचेगी और लापरवाही भारी पड़ेगी। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। उनकी उम्र 68 वर्ष थी। उन्हें 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह नामकुम की रहनेवाली थीं।

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते के अंदर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं कोरोना से संक्रमित एक महिला की गुरुवार को मौत हो गयी। दिसंबर में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इससे पहले 2 दिसंबर और 14 दिसंबर को कोरोना संक्रमण से एक-एक मौत दर्ज की गयी थी।

यहां बता दें कि अबतक झारखंड में 5143 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में डेथ रेशियो 1.46 परसेंट है, जो राष्ट्रीय स्तर 1.40 फीसदी से अधिक है।