हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर आज झारखंडवासियों को सीएम देंगे ये सौगात

झारखंड देश
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार के आज दो साल पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य में आज रांची के मोराबादी मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम हेमंत सोरेन आज 12,558 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह कांटाटोली फ्लाई ओवर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यह फ्लाई ओवर शांति नगर कोकर से योगदा सत्संग आश्रम तक बनेगा। इसकी लागत 224. 94 करोड़ रुपए की है।

सीएम 113 करोड़ की लागत से रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम 28 प्रखंड भवनों के निर्माण, 108 ग्रामीण सड़कों, 71 पुल योजनाओं, हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजनाओं और 102 पथों का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन आज कई लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। साथ ही दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सीएम कृषि विभाग की समेति भवन का उद्घाटन करेंगे। समेति भवन का निर्माण कांके रोड स्थित कृषि भवन में किया गया है।

उद्घाटन समारोह के दौरान कृषि विभाग की कृषक पाठशाला व बिरसा गांव योजना की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर किसान कॉल सेंटर और ग्रिवांस रिड्रेशल सेल की शुरुआत भी होगी। राज्य के सबसे बड़े ग्रिड की सौगात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर देंगे। वह 400/220 केवी पतरातू ग्रिड का उद्घाटन करेंगे। इस ग्रिड की क्षमता 630 मेगावाट की है। साथ ही इससे संबंधित 400 केवी बेड़ो-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन होगा।

इसके अलावा रातू ग्रिड और 220 केवी पतरातू-रातू संचरण लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। पतरातू ग्रिड झारखंड का पहला राष्ट्रीय स्तर का 400 केवी क्षमता का ग्रिड है। रातू सबस्टेशन परियोजना की लागत 106.85 करोड़ है, वहीं पतरातू ग्रिड की लागत 79.63 करोड़ की है।