ओपी सिंह को मिला एमसीएल के सीएमडी का प्रभार

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। एमसीएल के सीएमडी का अतिरिक्‍त प्रभार ओपी सिंह को दिया गया है। वह उसी कंपनी में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं। एक जनवरी, 2022 से वह पद संभालेंगे।

कोल इंडिया के आदेश के अनुसार ओपी सिंह को छह माह के लिए सीएमडी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। हालांकि नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक वह इस पद पर बने रहेंगे।

बताते चलें कि वर्तमान में एमसीएल के सीएमडी के प्रभार में एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्‍हा हैं। वह 31 दिसंबर, 21 को रिटायर हो रहे हैं। इसके मद्देनजर यह व्‍यवस्‍था की गई है।