पंजाब। टाटा स्टील ने 23 दिसंबर को पंजाब पुलिस की मदद से पंजाब के बटाला में कमल हार्डवेयर एंड मिल स्टोर उर्फ कमल एग्रो इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। वहां से गैर-मानक पैकेजिंग में निम्न श्रेणी के कच्चे माल से बने नकली टाटा एग्रीको चाफ कटर की आपूर्ति की जा रही थी।
टाटा एग्रीको के चाफ (भूसा) कटर उच्च गुणवत्ता वाले प्राइम स्टील से निर्मित होते हैं और एक अनूठे तरीके से पैक किए जाते हैं। सभी असली टाटा एग्रीको उत्पाद पूरे देश में अधिकृत डीलरों और वितरकों द्वारा एक जैसे पैकेजिंग के साथ बेचे जाते हैं।
इस फर्जी गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर, टाटा स्टील ने पंजाब पुलिस के साथ मिल कर 23 दिसंबर 2021 को संयुक्त रूप से छापेमारी की और करीब 42 नकली उत्पाद व गैर-मानक पैकेजिंग के 21 पैकेट जब्त कर लिए। उक्त इकाई के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
‘टाटा स्टील’ नाम का यह अनधिकृत उपयोग टाटा स्टील के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन है। मालिक घटिया गुणवत्ता वाले नकली चाफ कटर को असली टाटा एग्रीको उत्पाद बता कर उपभोक्ताओं को बेच रहे थे।