पटना में विजिलेंस ने घूसखोर ईई को आठ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। यहां 28 दिसंबर मंगलवार को पटना के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को निगरानी ने आठ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। राजेश कुमार पटना के कंकड़बाग स्थित नूतन अपार्टमेंट में रहता है। निगरानी टीम ने उसके आवासीय परिसर में छापा मारा और उसे रुपयों के साथ धर दबोचा।

आरोपी कार्यपालक अभियंता के आवासीय परिसर पर निगरानी की टीम अन्य प्रकार की छानबीन में अभी भी जुटी है। यहां बता दें कि बिहार में पिछले कुछ सप्ताह से भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी सहित अन्य विभागों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।