एशेज 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही जीत लिया मेलबर्न टेस्ट

खेल दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। मेलबर्न में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहली पारी में 185 पर सिमटने के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 68 पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाए और 82 रनों की बढ़त बनाई थी। एंडरसन ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी (6/7) से इंग्लैंड 68 पर ही ढेर हो गई।