
मुंबई। अगले साल यानी वर्ष 2022 में देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं। इसके लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पार्टियां भी सक्रिय हो गई है। कई के गठबंधन भी फाइनल हो गये हैं। वोटरों को लुभाने के लिए रैली, जनसभा होने लगे हैं। इन गतिविधियों के बीच अभिनेता सोनू सूद ने राजनीति की परिभाषा दी है।
अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है,
‘राजनीति वो जो सिर्फ और सिर्फ प्रगति की बात करे।
राजनीति वो जो सिर्फ़ गरीब को अमीर बनाने की बात करे।
राजनीति वो जो बेरोजगार को रोज़गार दिलाने की बात करे।
जो इसके इलावा बात करें तो समझ लेना आपके साथ राजनीति कर गए।
जय हिंद’