बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीण डीवीसी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बिजली समस्‍या से त्रस्‍त ग्रामीण दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। अनियमित बि‍जली आपूर्ति को लेकर साडम स्थित भाकपा कार्यालय मे गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणों की बैठक हुई।

बैठक के बाद भाकपा नेता सह झारंखड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने डीवीसी कमांड एरिया में पिछले एक माह हो रही लोड सेडिंग से उत्पन्न कठिनाई पर दुख जताया। उन्‍होंने कहा कि‍ डीवीसी लोड सेडिंग के तहत बिजली की कटौती को बंद करे, नहीं तो ग्रामीण सड़क पर उतरेगें। डीवीसी का गठन का मूल उद्देश्य कमांड एरिया (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल) का आर्थिक और सामाजिक विकास करना है। हालांकि बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रबंधन ने कारपोरेशन के मूल उद्देश्य को दरकिनार कर दिया है। यह न्याय संगत नहीं है।

महमूद ने कहा कि बिजली की कटौती से आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोड सेडिंग के कारण आर्थिक एवं औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। ठंड के कारण लोग बंद कमरों में रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति रोककर अंधेरा कर देना आपराधिक कृत है।

पूर्व मुखिया मालती देवी ने कहा कि पूर्व की सरकार के समय से बिजली का पैसा बकाया चला आ रहा है। उस समय कड़ा रूख नहीं अपनाया गया। झारंखड सरकार को बदनाम करने के लिये प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाया है। अब राज्य के विकास में सिंगल इंजन की सरकार है तो बकाया भुगतान को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने मानवाधिकार को भी दरकिनार कर दिया है। मौके पर अनवर रफी, साने रजा, दिलगर केवट, रंजू देवी, शकीला बानो सहित दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे।