अर्जेंटीना। अर्जेंटीना के ला प्लाटा में स्थित पेरेयरा इराओला पार्क में एक महिला ने अपनी करतूतों से सबको हैरान कर दिया। एक 28 साल की महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के लिए अपने दो छोटे बच्चों को गाड़ी के बाहर खड़ा कर दिया। जबकि, खुद कार के अंदर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने लगी।
El Litoral की एक खबर के मुताबिक, महिला ने बच्चों से कार के ही बाहर इंतजार करने को कहा और कार के दरवाजे बंद करके बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने लगी। कार के बाहर 5 साल की छोटी बच्ची अपने दो वर्षीय भाई के साथ खड़ी है और दोनों कार के अंदर झांकने कर मां से अंदर आने के लिए पूछ रहे थे, लेकिन उनकी मां उन्हें इग्नोर कर रही थी। तभी वहां पुलिस पहुंच गई।
उन्होंने उस महिला और उस शख्स को अरेस्ट कर लिया। पुलिस को बाद में पता चला कि वह शख्स उन बच्चों का पिता नहीं हैं। लेकिन अभियोजक गैब्रिएला मातेओ ने कहा कि इस मामले में उस शख्स की भी उतनी ही गलती है जितनी महिला की. इन दोनों पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार और यौन शोषण जैसे चार्ज लगाए जा सकते है। दोनों बच्चों को फिलहाल केयर सेंटर में रखा गया है।