विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लखनऊ, मऊ और मैनपुरी में सपा नेताओं के घर-दफ्तर पर आयकर का छापा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर छापेमारी की है। हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।

सपा कार्यकर्ता इक्कठा हो रहे हैं। मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के यहां रेड पड़ी है। लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है।

मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।