भोपालः पंचतत्व में विलीन हुए कैप्टन वरुण सिंह, बेटे और छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

अन्य राज्य देश
Spread the love

भोपाल। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का आज शुक्रवार को नम आंखों से भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके छोटे भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

बेटे की अंतिम विदाई पर पिता काफी भावुक हो उठे। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद कैप्टन को सलामी दी। उन्होंने कैप्टन वरुण सिंह के परिवार को काफी सांत्वनाएं दीं। तीनों सेनाओं- जल, थल और नभ के अधिकारियों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे सैन्य सम्मान के साथ कैप्टन को अंतिम विदाई दी गई।

यहां बता दें कि सेना के थ्री-ईएमई सेंटर स्थित मिलिट्री अस्पताल से कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर बैरागढ़ स्थित यथाशक्ति विश्राम घाट पर सुबह 11 बजे लाया गया था। फूलों से सजे सेना के ट्रक में वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को रखा गया था। इस दौरान रास्ते भर में लोगों ने वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी और वरुण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाये।