पत्नी संग आवास से बाहर निकले तेजस्वी यादव, राजश्री ने बुजुर्गों के पांव छू लिया आशीर्वाद

देश बिहार
Spread the love

पटना। राजद सुप्रीमो के छोटे पुत्र तेजस्वी और बहू राजश्री पटना आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बाहर निकले। तेजस्वी ने पत्नी के साथ सड़क पर निकल कर समर्थकों का अभिवादन किया। सभी के प्रति आभार जताया. इस दौरान वे लोगों का आशीर्वाद लेते दिखे।

राजश्री यादव ने इस दौरान कुछ लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस बीच राजश्री ने लोगों से मिल रहे प्यार और स्नेह को पाकर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव पत्नी के साथ भांजे और उनकी दुल्हन राजश्री यादव को बधाई देने राबड़ी देवी के आवास भी पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने साधु यादव मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। इससे पहले तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा था। बिहार आते ही वह उनका गर्दा उड़ा देंगे। हालांकि पटना आने के बाद तेज प्रताप के तेवर बदल गए थे।