अपने चुनावी पोस्टर में मेरे नाम का इस्तेमाल न करें राजनीतिक पार्टियां : राकेश टिकैत

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले किसान कल घर लौट गए। इस बीच टिकैत ने साफ किया कि वह किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं।

टिकैत ने कहा, ‘मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं और किसी भी राजनीतिक दल को अपने पोस्टर में मेरे नाम या फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर में आंदोलन शुरू किया था। राकेश टिकैत इस आंदोलन का सबसे प्रमुख चेहरा बनकर उभरे।