नई दिल्ली। लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल की ‘द ग्रैंड ट्रेलियन सेल’ शुरू हो गई है। यह 20 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को उत्पादों पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
सेल में केल्विन क्लेन, डीकेएनवाई, मेबेलीन, लोरियल, मनीष मल्होत्रा ब्यूटी, मामाअर्थ, एमकैफीन, प्लम, बेयर एनाटॉमी, वाउ स्किन साइंस, बियर्डो, द मैन कंपनी, एरोपोस्टेल, यूएस पोलो, फैब एले, स्पाईकर, रेजिन आदि के उत्पादों पर 80% तक की छूट दी जा रही है। कंपनी ने सेल से पहले फैशन, ब्यूटी और पर्सनल केयर श्रेणी में वेला, श्वार्जकोफ और एचयूएल के लव, ब्यूटी एंड प्लैनेट, स्पाईकर, पेपे जीन्स, यूएस पोलो जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों को भी शामिल किया है।
इस बारे में ट्रेल के सीईओ और सह-संस्थापक पुलकित अग्रवाल ने कहा, ‘हम ‘द ग्रैंड ट्रेलियन सेल’ को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हमने बिक्री के दौरान बड़ी संख्या में शिपमेंट का प्रबंधन करने और निर्बाध व समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला के अपने नेटवर्क को भी मजबूत किया है।‘
ग्रैंड ट्रेलियन सेल में आकर्षक ऑफर्स के साथ ‘डील्स ऑफ द डे’ और ‘फ्लैश सेल्स’ भी शामिल होंगे। इसमें चुनिंदा ब्रांडों पर फ्लैट 50% की छूट शामिल है। सर्वोत्तम ऑफर्स और डील्स का लाभ उठाने के लिए खरीदार हर रात ट्रेल शॉप पर नजर रख सकते हैं।