
मुंबई। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज कोरोना महामारी के कारण टलती आई है। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला भाग 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगा। खास बात यह है कि फिल्म तीन भाग में बनाई जाएगी। फिल्म 3डी फॉर्मेट में होगी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं। बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है।
रणबीर और आलिया के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर स्पेशल पॉवर वाला कैरेक्टर निभाएंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रोडक्शन का काम करण जौहर ने संभाला है। यह फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देगी, क्योंकि फिल्म में VFX इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है।