शिक्षा मंत्री और निदेशक से वार्ता के बाद रिसोर्स शिक्षक थेरेपिस्ट संघ धरना समाप्त

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड रिसोर्स शिक्षक थेरेपिस्ट संघ ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और राज्‍य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी से बातचीत के बाद मंगलवार को धरना समाप्‍त झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।

शाम को राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी रिसोर्स शिक्षकों से मिलीं। मांगों को लेकर वार्ता की। परियोजना निदेशक ने कहा कि पीएफ कटौती, चिकित्सा व समूह बीमा जैसी मांगों पर गंभीरता से विचार कर लागू किया जाएगा। मानदेय वृद्धि के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी जरूरी है। इसके लिए सेवा शर्त नियमावली बनाई जाएगी।

संघ के प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ भी बैठक हुई। मंत्री ने कहा की विधानसभा सत्र के बाद अधिकारी और संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करेंगे। मांगों पर विचार करेंगे। वार्ता के बाद संघ के अध्यक्ष गिरिधारी महतो ने कहा कि 22 दिसंबर तक इंतजार कि‍या जाएगा। इस दौरान मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे संघर्ष जारी रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ मनोज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, गिरिधारी महतो, शोभा सिंह, विनय पाठक, अवनीश त्रिपाठी, हैदर रजा, मनोज कुमार, सतेंद्र महथा, रजनी गंधा, डॉ दीपक भारती, डॉ मुकेश कुमार, सुषमा कुमारी, अरुण कुमार, डॉ आदित्य मंडल, डॉ लक्ष्मण सिंह भी उपस्थित थे।