उत्तरप्रदेश। शादी-ब्याह का माहौल यूं तो खुशियों से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी यह गम में भी बदल जाता है। कुछ ऐसा ही मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के इमलहा रोड पर देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से शनिवार शाम यहां कोतवाली इलाके में बारात आई। पूरे धूम-धाम के साथ वर पक्ष का द्वारचार हुआ। इसके बाद दूल्हे को मंडप पर ले जाया गया, जहां सिंदूरदान जैसे वैवाहिक कार्यक्रम पूरे वैदिक रीति से संपन्न हुए। इसी दौरान ने दूल्हे से बाइक की मांग कर दी। इस तरह अचानक बाइक की मांग से वधुपक्ष सकते में आ गया। उन्होंने लड़के और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की। हालांकि लड़का बाइक की मांग से डिगने को तैयार नहीं था।
दुल्हन की चाची ने बताया कि इस बीच दूल्हा और उसके परिवार के लोग मंडप पर चढ़ा सोना लेकर वहां से उठ गए। हमने सोचा कि वे लोग कहीं आस-पास ही होंगे, लेकिन काफी ढूंढने पर भी उनका पता नहीं चला। वह कहती हैं, ‘मेरी लड़की कमरे में ही बैठकर इंतजार करती रह गई और दूल्हा उसके जेवर लेकर फरार हो गया।