क्या था उस सवाल का जवाब जिसने दिलाया भारत की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का ताज

दुनिया
Spread the love

इजरायल। पंजाब की हरनाज संधू ने इजराइल में हो रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत ली है। हरनाज संधू ने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की ललेला मसवाने को पछाड़कर इस खिताब पर कब्जा जमाया। हरनाज ने न केवल अपनी खूबसूरती से सबको मोहित किया बल्कि अपनी अपने जवाब से दर्शकों का दिल जीत लिया।

टॉप थ्री (अंतिम राउंड) के दौरान सभी प्रतिभागियों से पूछा गया था, ‘आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें?’ इस सवाल पर हरनाज संधू ने कहा, ‘आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका खुद पर भरोसा करना है। यह जानना कि आप अनोखे हो यह आपको खूबसूरत बनाता है।’ हरनाज ने कहा, ‘अपने आप की दूसरों से तुलना करना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बेहद जरूरी है। बाहर निकलिए, खुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं। आप खुद की आवाज हैं।’ बकौल हरनाज, मैं खुद में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं।