पटना। बिहार में जंगल राज लौट आया है।अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ अब नहीं रहा। ताजा मामला पटना के बाढ़ का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार और एएसआई राजेश कुमार समेत तीन लोगों को गोली मार दी।
घटना में नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों बाढ़ थाना इलाके के बाजितपुर रोड में स्थित एक मैरिज हॉल में चल रहे शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने तीनों को गोली मार दी, जिसमें पंडारक पूर्वी के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।