
गुमला। गुमला और लोहरदगा जिले के सीमावर्ती बिशुनपुर व पेशरार प्रखंड के जुड़वानी केराकोना दुंदरू जंगल में कोबरा बटालियन-203 व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। एक घंटे तक फायरिंग हुई। माओवादियों के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू को कोबरा बटालियन ने घेर लिया था।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख वह दस्ते के कुछ सदस्यों के साथ वह जंगल में छिप गया। उसकी तलाश में कोबरा बटालियन के 200 जवान जंगल में अभियान चला रहे हैं। रवींद्र गंझू जिस ओर भागा था, उस दिशा में जवान सावधानीपूर्वक बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जंगल के दूसरे छोर पर गुमला पुलिस भी घेराबंदी कर रही है।
नक्सलियों की तलाश में कोबरा बटालियन के जवान ड्रोन व अन्य हाई लेबल कैमरा लेकर जंगल में घुसे हैं। सुबह में ड्रोन कैमरे से जंगलों की तस्वीर ली गई, तो केराकोना दुंदरू जंगल में नक्सली दिखे। उसके बाद कोबरा के जवान नक्सलियों को घेरने लगे।