उत्तरप्रदेश। यूपी के पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान किया है। वरुण ने ट्वीट कर इस संबंध में लोगों से उनकी राय मांगी है।
वरुण गांधी ने अपने प्रस्तावित प्राइवेट मेंबर के मसौदे पर लिखा, ‘भारत के किसानों और सरकार ने लंबे वक्त से तमाम आयोगों के भीतर और बाहर कृषि संकट पर बहस की है। अब एमएसपी कानून का वक्त आ गया है।’
बकौल वरुण, कानून में मेरे मुताबिक किस तरह के प्रावधान होने चाहिए, इसको लेकर मैंने एक मसौदा तैयार किया है और संसद में रख दिया है। इस पर किसी भी तरह की आलोचना का स्वागत है।