धनबाद। केयर एंड सर्व फाउंडेशन की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर के समीप जरूरतमंदों को रविवार को खाना खिलाया गया। भोजन की व्यवस्था बोनोश्री बनर्जी की तरफ से की गई थी। वह संस्था के सहायक सचिव दीपंकर बैनर्जी की पत्नी है।
मौके पर प्रभास चंद्रा और राजेश सिंह के अलावे दीपांकर बनर्जी, समीर सरकार, मानस चक्रवर्ती, अभय कुमार, सतीश सिंह, सुमित अग्रवाल, नीलकमल खवास, घनश्याम चौहान, विश्वजीत मुखर्जी, सुजीत कुमार, अजय चौधरी, रिपु दमन झा, दिलीप चौधरी, मुन्ना खान, मुकेश कुमार और रोबिन चट्टर्जी मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि फाउंडेशन के सदस्य 16 अक्टूबर, 2021 से जरूरतमंदों को निरंतर खाना खिला रहे हैं। धनबाद शहरी क्षेत्र में तीन जगह प्रतिदिन शाम को जरूरतमंदों को खिलाया जाता है। इसमें धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर, शक्ति मंदिर और शनि मंदिर डीएवी स्कूल, दरी मोहल्ला शामिल हैं। संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ-साथ मेडिकल, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण करना भी है।
मीडिया प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल इस संस्था में 80 सदस्य हैं। इसके अध्यक्ष प्रभास चंद्रा और सचिव राजेश सिंह हैं। इस संस्था की ओर से ब्लड कैंसर से जूझ रहे दो साल की राजवीर सिंह का इलाज कराया जा रहा है। वह सरायढेला के रहने वाले हैं।
फाउंडेशन की ओर से गरीब मो नवीजन अंसारी की भांजी की शादी में मदद की जा ही है। संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंदों के बीच में एक सौ कंबल का वितरण भी किया गया है।