कैबिनेट ने PM आवास योजना को 2024 तक जारी रखने की दी मंजूरी !

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले हुए। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण को 2024 तक जारी रखने को मंजूरी दी है। वहीं, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने PM आवास योजना- ग्रामीण के तहत 2.95 करोड़ पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा है। इसमें से नवंबर 2021 तक 1.65 करोड़ पक्के आवास बनाकर दे दिए गए हैं। इनको मकान बनाने का पैसा जारी कर दिया गया है।

बाकी बचे परिवार भी अपने पक्के मकान बना सकें। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 2024 तक जारी रखने को मंजूरी दी गई है।