रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित सीआईपी के बाल एवं किशोर मनोचिकित्सा वार्ड में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के परिवार जनों के साथ सेल्फ हेल्प मीटिंग 8 दिसंबर को आयोजित की गई। इसमें 8 बच्चों के करीब 15 परिजनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड में नैदानिक मनोचिकित्सक और मनोसामाजिक चिकित्सा विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परस्पर सहभागिता द्वारा ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के इलाज में बेहतरी लाने के लिए था।