रांची। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय समिति की बैठक रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में 8 नवंबर को हुई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक (आईटीडीए), जिला कल्याण पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में मांडर प्रखंड को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए विभाग द्वारा चयनित किये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आईटीडीए के परियोजना निदेशक सुधीर बाड़ा ने बताया गया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए विभाग द्वारा चयनित मांडर प्रखंड में अंचल अधिकारी द्वारा कंजिया ग्राम में भूमि चिन्हित करते हुए खतियान एवं नक्शा समर्पित किया गया है।
विचार-विमर्श के बाद समिति द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को प्रस्ताव विभाग को भेजने का आदेश दिया गया।