नगालैंड। नगालैंड हादसे पर नगा आदिवासी संगठन ने केंद्र के सामने पांच मांगें रखी हैं। हादसे के दोषी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ तुरंत और कड़ा एक्शन लिया जाए। राज्य में सेना और सुरक्षा बलों को मिली विशेष ताकतें वापस ली जाएं। सेना के ऑपरेशन में मारे गए 14 लोगों में से अधितकर लोग इसी आदिवासी जनजाति से थे।
नगालैंड के मोन जिले में कोनयक नगा आदिवासी जनजाति की प्रमुख संस्था कोनयक यूनियन ने सरकार को एक मेमोरैंडम भेजा है। पहली मांग यह है कि एक मजबूत जांच एजेंसी के अंतर्गत स्वतंत्र जांच कमेटी गठित की जाए। सरकार ने जो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी बनाने का ऐलान किया है, उसमें दो सदस्य नगा सिविल सोसायटी के होने चाहिए।