मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन है और टीम की कुल बढ़त 349 रनों की हो गई है।
मयंक अग्रवाल 43 और चेतेश्वर पुजारा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया को पहली पारी में 325 पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी मिलकर मात्र 62 पर आउट हो गए थे।
ब्लैक कैप्स का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2002 में न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 94 पर ऑलआउट हुई थी।