नई दिल्ली। ट्विटर के बॉस जैक डोर्सी ने कंपनी का CEO पद छोड़ दिया है। डोर्सी ने लिखा, ‘करीब 16 साल तक कंपनी में सह संस्थापक, सीईओ, चेयरमैन, कार्यकारी चेयरमैन, अंतरिम सीईओ, सीईओ आदि की भूमिकाएं निभाने के बाद मैंने तय किया है कि ये मेरे जाने का समय है।’ ट्विटर के सीईओ के तौर पर उनकी जगह भारत के पराग अग्रवाल लेंगे। वह आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं।
डोर्सी के मुताबिक, कंपनी के हर अहम निर्णय के पीछे पराग रहे हैं। वो उत्सुक, खोजबीन करने वाले, तार्किक, रचनात्मक, महत्वाकांक्षी, जागरूक और विनम्र हैं। डोर्सी के अनुसार, उनके इस्तीफा देने की दूसरी वजह ये है कि वे ब्रेट टेलर कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन बनने को तैयार हुए हैं।