पाकिस्तान। पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में एक मॉडल के फोटोशूट पर विवाद छिड़ गया है। कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां की सरकार से इस पवित्र जगह को पिकनिक स्पॉट न बनने देने की मांग की है। दरअसल गुरुद्वारे में एक मॉडल ने सिर ढंके बिना ही तस्वीरें खिंचवाईं। जिसपर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने कड़ा ऐतराज जताया है।
सिरसा ने मॉडल की फोटो पोस्ट करते हुए कहा- गुरु नानक देव की पवित्र जगह पर ऐसा व्यवहार और कारगुजारी बर्दाश्त नहीं है। क्या यह मॉडल अपने धार्मिक स्थल पर पाकिस्तान में इस तरह के फोटोशूट कर सकती है। मनजिंदर सिरसा ने कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री करतारपुर साहिब को पाकिस्तान के लोगों द्वारा पिकनिक स्पॉट बनाने के ट्रेंड को तुरंत रोका जाना चाहिए। मॉडल ने सिख परंपरा के मुताबिक सिर तक नहीं ढंका है। गुरुद्वारा परिसर में इस तरह के फोटोशूट पर बाकी सिख संगठन भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल का फोटोशूट पाकिस्तान के एक क्लॉथ स्टोर ने करवाया है। जिसका नाम मन्नत क्लाथिंग है। उसके बाद यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली गई। क्लाथ स्टोर को लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। उन्हें अपने व्यापार के लिए धार्मिक स्थान का अपमान करने के लिए फटकार लगाई जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में स्टोर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।