दुबई। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 क्रिकेट का विश्व कप जीत लिया है। कंगारू पहली बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड का एक साल में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। उसने इसी साल भारत को हराकर टेस्ट वर्ल्ड कप जीता था।
दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के 85 और मार्टिन गप्टिल के 28 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 3 और एडम जाम्पा ने एक विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कप्तान फिंच के रूप में जल्दी ही लग गया। हालांकि इसके बाद वार्नर और मिचेल मार्श ने संभलकर खेला। वार्नर अपना अर्धशतक पूरा कर बोल्ट की गेंद पर पैवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए मैक्सवेल के साथ मिचेल मार्श नाबाद रहे। मार्श ने शानदार 77 रन ठोकें।