
मुंबई। मात्र दो दिन मोबाइल ऑपरेटर जियो के ग्राहक पुराने प्लान पर रिचार्ज कर सकते हैं। अन्य मोबाइल कंपनियों की तरह रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर, 2021 से देशभर में लागू हो जाएंगे।
रिलायंस जियो ने अपने प्लान की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसमें डेटा प्लान, अनलिमिटेड प्लान के साथ ही जियोफोन प्लान शामिल हैं। जानकारी हो कि इससे पहले एयरटेल और वीआई की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया जा चुका है।
ये है नई कीमतों की सूची
