बेंगलुरु। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। पहले उन्हें साल की शुरुआत में धर्म से जुड़े जोक्स करने पर जेल जाना पड़ा अब जेल से आने के बाद एक के बाद एक शो कैंसिल हो रहे हैं। कई शहरों में ऐसा होने के बाद अब बंगलूरु में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
बंगलूरु पुलिस ने फारुकी के पिछले रिकॉर्ड्स देखने के बाद बंगलूरु में होने वाले शो के आयोजकों को शो कैंसिल करने को कहा। बंगलूरु के अशोक नगर की पुलिस ने कर्टेन कॉल इवेंट के मैनेजर को लेटर के जरिए इस शो को ना करने के लिए कहा है।
इसे लेकर मुनव्वर फारुकी ने कहा, आज बंगलूरु शो कैंसिल हो गया, (क्योंकि वेन्यू पर तोड़फोड़ की धमकी दी गई थी)। हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे, इस शो के पैसे चैरिटी में जाने थे। उनकी टीम के कहने पर हमने आर्गेनाईजेशन के नाम पर टिकट नहीं बेचे थे।