उत्तरप्रदेश। यूपी के सरकारी विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की फोटो छापने के बाद कुछ ऐसा ही मामला जेवर एयरपोर्ट के नाम पर चीन के एक हवाई अड्डे की फोटो प्रदर्शित करने का सामने आया है।
इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार उद्घाटन किए गए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल बता कर जिस फोटो को तमाम भाजपा नेताओं समेत कई लोग शेयर कर रहे हैं, वह दरअसल चीन की राजधानी बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फोटो है। इस फोटो को सोशली मीडिया पर डालने वालों में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री सुरेश खन्ना के भी नाम सामने आए हैं।
मौर्य ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो की शुरुआत में वायरल तस्वीर देखी गई। हालांकि अब यह पेज ट्विटर पर दिखाई नहीं दे रहा है। मौर्या के 25 नवंबर के ट्वीट में कहा गया है कि एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी।
यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वायरल पोस्टर ट्वीट कर कैप्शन दिया – ‘यूपी का जेवर : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ कई न्यूज पोर्टलों ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया तो यह फोटो बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निकली। इससे संबंधित खबर NDTV पर 14 अप्रैल 2019 को और BBC की वेबसाइट पर 25 सितंबर 2019 को छप चुकी है। दोनों खबरों में बताया गया है कि चीन के इस एयरपोर्ट का डिजाइन स्टारफिश जैसा बनाया गया है।