
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एमएनसी मैनेजर को उनके घर में जाकर गोली मार दी।सत्यप्रकाश ठाकुर अपने गांव मधुबनी में थे। सुबह-सुबह बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और गोलियों से छलनी कर दी।
मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे इलाके के लोग भयभीत हैं। सदर पुलिस ने मौके से 3 खोखा भी बरामद किया।सत्यप्रकाश गाजियाबाद में जॉब करते हैं। छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे। उनकी पत्नी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बिजली के पोल को लेकर विवाद था। उसने ही उनके पति की हत्या कराई है। पुलिस हत्यारे की तलाश में छापेमारी कर रही है।