बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में पड़े वोटों की गिनती जारी, सामने आने लगे परिणाम

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण की मतगणना आज जारी है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। अब कुछ ही देर में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बांका में पंचायत चुनाव मतगणना देर से शुरू हुई। जिले के कटोरिया प्रखंड की 15 पंचायतों की मतगणना नौ बजे शुरू हुई। स्थानीय पीबीएस कॉलेज में वोटों की गिनती की जा रही है।

पटना में बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में पड़े वोटों की गिनती आज की जा रही है। पंडारक प्रखंड की ढिवर पंचायत से रीमा देवी ने मुखिया पद पर चुनाव जीत लिया है। वहीं पंडारक प्रखंड की रैली पंचायत से शोभा देवी विजयी हुई हैं। जमुई के खैरा प्रखंड में पड़े वोटों की गिनती केके एम कॉलेज जमुई में की जा रही है। मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जमी है।

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी, कोटवा, पीपराकोठी, पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा, योगापट्टी, सीतामढ़ी जिलेके सुप्पी, रीगा, शिवहर जिले के तरियानी, दरभंगा जिले के बिरौल, मधुबनी जिलेके झंझारपुर, लखनोर, समस्तीपुर जिले के पटोरी, विद्यापतिनगर, सुपौल जिलेके सरायगढ़, भपटियाही, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा जिलेके मुरलीगंज, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज की मतगणना जारी है। वहीं बक्सर जिले के चौसा, भोजपुर जिले के आरा सदर, कैमूर जिले के रामगढ़, रोहतास जिले के कोचस, डिहरी, पटना जिले के बाढ़, पंडारक, नालंदा जिले केसरमेरा, हरनौत, गया जिले के इमामगंज, डुमरिया में मतगणना जारी है।

नवादा जिले के नवादा, नारदीगंज, औरंगाबाद जिलेके ओबरा, सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर, सीवान जिले के रघुनाथपुर, सीसवन, गोपालगंज जिलेके थावे, मांझा, वैशाली जिलेके महुआ, सहदेई बुजुर्ग, मुजफ्फरपुर जिलेके गायघाट, बंदरा में भी मतगणना हो रही है। कुछ ही देर में मतगणना के अधिकांश नतीजे आ जाएंगे। हालांकि कई नतीजे कल तक आएंगे।