नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने एक रोचक फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपना तैयार किया गया स्टीकर किसी को भेज पाएंगे। इस टूल का इस्तेमाल वेब व्हाट्सएप पर कर पाएंगे।
इस टूल में इस्तेमाल किया जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। अब आप अपने बनाए गए स्टीकर से लोगों के बधाई दे सकते हैं। इस स्टीकर की खास बात होती है कि इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।