
इजरायल। बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए इजरायल ने दूसरे मुल्कों पर लीड ले ली है। जब चंद देश इसके बारे में सोच रहे हैं, इजरायल ने 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है।
कुछ दिनों पहले यहां कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के चलते हालात गंभीर हो गए थे। बच्चे भी काफी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे थे। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इसे ‘चिल्ड्रेन्स वेव’ बताया था। उन्होंने कहा था कि करीब आधे संक्रमित मामले बच्चों में ही मिले हैं।