बिहार के भागलपुर में एक जुआरी पति जुए में अपनी पत्नी को हार गया। पत्नी ने जब इसका विरोध किया और जुआरियों के साथ जाने से इनकार किया, तो बेरहम पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया।
मामला भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव का है। पीड़िता ने हैवान पति के चंगुल से छूटने के बाद घटना की जानकारी मायकेवालों को दी। पीड़िता की आपबीती सुनकर सभी के रूह कांप गये। पीड़िता की मानें, तो शादी के 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन पाई, जिसकी उसे सजा मिली। पीड़िता का मायागंज में इलाज हुआ, मगर ससुराल वालों के डर से वह अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंच सकी है।