‘घटिया आदमी का सॉफ्ट आतंकवाद’ वीर दास पर बोलीं कंगना

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। भारत में ‘औरतों की दिन में पूजा और रात में गैंगरेप’ वाली कॉमेडियन वीर दास की कविता पर अभिनेत्री कंगना रनौत तीखी आलोचना की है। कंगना ने वीर दास की टिप्पणी को सॉफ्ट आतंकवाद बताया है।

कंगना ने लिखा, ‘यह एक ऐसे घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण है, जो किसी भी चीज में अच्छा नहीं है। इसलिए वह अपने ही जैसे लोगों के बीच इस घटियापन को बेच देता है।’ कंगना रनौत ने लिखा, ‘पूरी नस्ल को इस तरह से टारगेट करने का क्रिएटिव वर्क एक तरह से सॉफ्ट आतंकवाद है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए।’