
दिल्ली। अमेरिका से चौंकाने वाली खबर आ रही है। भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके पद से हटाया जा सकता है। CNN के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच रिश्तों में दरार आ गई है।
चर्चा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक नए उपराष्ट्रपति का चयन करने के लिए कमला को पिछले दरवाजे से सर्वोच्च न्यायालय भेजने पर विचार कर रहे हैं। CNN की चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया है कि वेस्ट विंग के प्रमुख कर्मचारियों ने मोटे तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके सहयोगियों के निर्देशों पर ध्यान देना बंद कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके ऐसा करने के पीछे जो वजह बताई जा रही है कि वह है वक्त की कमी। उपराष्ट्रपति से संबंधित कई लोग इस बात से नाराज हैं कि उन्हें पर्याप्त रूप से तैनात करने की बजाय दरकिनार किया जा रहा है।